जांजगीर-चांपा / मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित, प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो राज्य के किसी भी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण (60 प्रतिशत अंकों सहित) प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराया जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु राज्य में नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइ्रन आवेदन वेबसाईटhttps://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र 14 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है। त्रुटि सुधार हेतु तिथि 17 फरवरी से 21 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पुराना कलेक्टर परिसर जांजगीर से प्राप्त कर सकते है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)