रविन्द्र टंडन/मस्तूरी:- जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सोमवार को जाजी और पंधी गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, मंडल पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया और समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा, “भाजपा सरकार ने गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में इन योजनाओं को और मजबूती से लागू किया जाए, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।”
उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास का चुनाव है। “हमारा लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करना है। भाजपा ने हमेशा ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।”
ग्रामीणों ने भी उनके इस अभियान का स्वागत किया और भरोसा जताया कि वे उन्हें पूर्ण समर्थन देंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा और विकास कार्यों से अवगत कराया।
मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता के हित में काम किया है और इस बार भी जनता विकास के नाम पर वोट देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या के पक्ष में मतदान करें और क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।”
इस चुनावी दौरे से क्षेत्र में भाजपा का माहौल और मजबूत हुआ है। जाजी और पंधी गांवों में जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि जनता बदलाव के लिए भाजपा को प्राथमिकता दे रही है।
![Ravindra Tandan](https://secure.gravatar.com/avatar/b5cbe4dcf30494d98431a6d28610d2e8?s=96&r=g&d=https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Ravindra Tandan
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)