रायपुर । राजधानी के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स में शुक्रवार हुई घटना को कवरेज करने पहुंचे मिडिया कर्मियों से बदसलूकी करने तथा धमकी देने वाले कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार रात पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का शटर अचानक लॉक हो गया और कुद लोग अंदर फंस गये। बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब शटर नही खुला तो अंदर फंसे लोग चीखने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया। सभी प्रयास विफल रहने के बाद आखिरकार गैस कटर से शटर काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही मिडियाकर्मी भी कवरेज के लिए पहुंचे और इस घटना को कवरेज करना चाहा तो शोरूम के बाहर मौजूद कर्मियों ने मिडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से रोका और उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई और शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले पवन तिवारी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम अखिल ए है, जो केरल के तिरूवनंतपुरम जिले का रहने वाला है। दोनों को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि शटर किसने गिराया और शटर कैसे लॉक हो गया ।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)