रायपुर । भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स – परिवार पेंशनर को राज्य में चल रहे नगरीय निकाय – त्रि स्तरीय पंचायत के निर्वाचन में भरपूर प्रचार प्रसार करने तथा भागीदारी कर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने और उनसे अपने मत देने के अधिकार का भरपूर उपयोग करने का आव्हान किया है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आगे बताया है कि शासकीय सेवा सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग पेंशनर बनने के बाद निर्वाचन में भाग लेने या उसमें उम्मीदवारी करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र होते है। इसलिए सेवानिवृत कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स वर्ग के लोग समाज सेवा हेतु अनेक नगर निकाय तथा पंचायत चुनाव में किस्मत भी आजमा रहे है। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया है कि इस चुनाव अनेक पेंशनर जीतकर सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे । जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े पेंशनर्स नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव,जे पी मिश्रा, द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, अनिल पाठक,बी के वर्मा, आर एन टाटी, राकेश जैन, आई सी श्रीवास्तव, डी के पांडेय, कसीमुद्दीन, दिनेश उपाध्याय, ओ पी भट्ट, एस के घातोडे, आर डी झाड़ी, एस के कनौजिया , पी एन उड़कुड़े, एस के देहारी, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय,एस के चिलमवार, नैन सिंह, रविशंकर शुक्ला, अयूब खान,आर जी बोहरे,,कुंती राणा,निकोदियस एक्का, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, प्रवीण त्रिवेदी, कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, नारायण प्रसाद यादव, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले, एस के साहू, अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, एम आर वर्मा,शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, बसंत कुमार गुप्ता, डी के सिंहदेव, टी एन अवसरिया, नागेन्द्र सिंह आदि ने राजधानी रायपुर से लेकर सुदूर बस्तर- सरगुजा अंचल से लगे महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार,झारखंड,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश सीमांचल के निकट छत्तीसगढ़ सीमा में निवासरत सभी पेंशनरों से नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद , नगर पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष व महापौर पद हेतु निर्वाचन तिथि 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 17,20 व 23 फरवरी 25 को पंच , सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का आग्रह किया है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)