रविन्द्र टंडन/मस्तूरी:- मस्तूरी क्षेत्र से शिक्षित योग्य प्रत्याशी श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा को क्षेत्र मिल रहा भरपूर समर्थन क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य के लिए दावेदारी पेश की है।
जिसमें लोहरसी गोडाडीह बोहारडीह केवटाडीह भुतहा और टांगर
इस पर जानकारी देते हुए श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा ने कहा डोर टू डोर लोगो से मिल कर जन संपर्क आज ग्राम पंचायत लोहर्सी में कर रहे जिसमें क्षेत्र में विकास कार्य धप जैसे की रोड पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्या को मुझे उठाना है और कहा कि लोगों से संपर्क के दौरान बहुत प्यार सम्मान मिल रहा है और लोगों ने एक मत से बोल रहे हैं और सबका आशीर्वाद मिल रहा है।
जीत दिलाने के लिए जनता ने बनाया मन
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 से सीमा मितेश मल्होत्रा को चुनाव चिन्ह मशाल छाप मिला है और लगातार डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं वादा नहीं विकाश होगा।
![Ravindra Tandan](https://secure.gravatar.com/avatar/b5cbe4dcf30494d98431a6d28610d2e8?s=96&r=g&d=https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Ravindra Tandan
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)