राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । आज नगर निकाय निर्वाचन 2025 के लिए 6 नगर निकाय में मतदान हुई है। इसी लिए प्रातः काल कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन राम जानकी वार्ड़ के मतदान केन्द्र 06 में पहुंचकर अपनी मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को आज अवश्य मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन कर वहां प्रशासनिक व्यवस्था एवं मतदाताओं के लिए की गई सारी सुविधाएं का भी जायजा लिया। जिले में प्रातः काल के दौरान मतदान तेजी से चला । गरियाबंद के मतदान केन्द्र क्रमांक 04 किसान पारा में दोपहर 12 बजे की स्थिति में जिले में नगरीय निकाय चुनाव में लगभग 42 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदाता भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपनी मताधिकार का प्रयोग किया।
गरियाबंद जिले के छुरा में सर्वाधिक मतदान
जिला में नगरीय निकाय चुनाव में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के प्रारंभिक 4 घंटे में नगर पालिका गरियाबंद में 38.69 प्रतिशत, राजिम में 40 प्रतिशत, फिंगेश्वर 37.73 प्रतिशत, छुरा में 45 प्रतिशत,कोपरा 44.86 प्रतिशत,व देवभोग में 34.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)