कोरबा । जिले के विकासखंड करतला के ग्राम चोरभट्टी में लगभग 250 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने हल्का पटवारी और उसके सहयोगी कप्यूटर ऑपरेटर के अलावा सरकारी जमीन को अपने नाम कराने वाले 11 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कथित आरोपियों पर दस्तावेजों में कूटरचना कर सरकारी जमीन को निजी लोगों के नाम पर चढ़ाने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से इनकी परेशानी बढ़ गई है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी में लगभग 250 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पुलिस ने हल्का पटवारी के निजी सहयोगी कप्यूटर ऑपरेटर और जमीन को निजी नामों पर चढ़ाने वाले लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिस जमीन की हेराफेरी की गई है वह जमीन सरकारी रिकार्ड में बड़े झाड़ का जंगल था और इसे पटवारी, उसके सहयोगी ने मिलकर 50 टुकड़ों में बांटा और इसे 10 लोगों के नाम पर चढ़ा दिया। आरोपियों के विरूद्ध दस्तावेजों में कूटरचना कर पटवारी और उसके कप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर अपने नाम कराने का आरोप लगा है। मुकदमा जिला प्रशासन की ओर से करतला के तहसीलदार ने लिखवाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रशासन की ओर से कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है। इसके मिलते ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है और इससे संबंधित सभी जरूरी तथ्य जुटाए जाएंगे।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)