राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक -09 के प्रबल दावेदार गौरी शंकर कश्यप को जनता जनार्दन का मिल रहा भरपूर समर्थन।
आपको बता दें कि युवा दिलों के सम्राट गौरी शंकर कश्यप लोगों के बीच एक कवि व समाज सेवक के रूप में भली भांति परिचित हैं ।
गौरी शंकर कश्यप ने अपने जीवन में अनेक समाज सेवा का कार्य किया है गौरी शंकर कश्यप की हाल ही में “सिरफिरे कुछ कहते है नामक एक किताब भी लॉन्च हुई है जो लोगों में काफी चर्चित है । इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भा.ज.पा से अधिकृत होकर क्षेत्र क्रमांक- 09 से प्रबल दावेदारी कर रहे हैं एक सच्चे समाज सेवक राष्ट्र प्रेमी को चुनने के लिए क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है बच्चों से लेकर युवाओं तक युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरी शंकर कश्यप ने बताया कि जिस तरह मुझे जनता से अपार स्नेह और आशिर्वाद प्राप्त हो रहा है आने वाले समय पर जल जंगल ज़मीन, गरीब किसान एवं मज़दूरों के हक की लड़ाई के लिए सदैव एक मिशाल बनकर खड़ा रहूंगा , जनसेवक हूं जनसेवक ही रहूंगा ठेकेदार बनने की लालसा नहीं है ”
आपको यह बताना लाज़मी होगा कि गौरी शंकर कश्यप के आने से पहले ही स्वागत के लिए क्षेत्रवासियों में एक अलग तरह की उत्सुकता देखने को मिल रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



