रविन्द्र टंडन/सीपत – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में महिला प्रत्याशी नंदनी पवन साहू का एक तरफा समर्थन दिख रहा है। सीपत क्षेत्र की जनता नंदनी साहू को अपना जन प्रतिनिधी चुन कर क्षेत्र का विकास करना चाहते है। नंदनी पवन साहू को चुनाव चिन्ह छाता छाप मिला है। नंदनी अपने सर्थको के साथ चुनाव चिन्ह छाता लेकर चुनावी प्रचार पर निकली है। घर घर जाकर लोगो से छाता छाप पर वोट देने की अपील कर रही है।
ग्राम पंचायत में कार्य करने अनुभव
महिला प्रत्याशी नंदनी पवन साहू 10 साल तक सरपंच के पद पर रह कर कार्य करने का अनुभव है। सरपंच रहते हुए ग्राम के विकास के लिए कई अनेकों विकास कार्य कर गांव को एक अलग दिशा प्रदान किया है। नंदनी के गांव के विकास को देख कर क्षेत्र की जनता अब नंदनी को अपना जन प्रतिनिधि बनाना चाहते है। नंदनी गांव के साथ साथ अस पास के सभी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार है। यही वजह है कि क्षेत्र के महिला और पुरुष मतदाताओ में काफी उत्साह है।
क्षेत्र के बड़े दिगज्ज नेता है साथ..
नंदनी साहू के साथ सीपत क्षेत्र के बड़े दिग्गज नेता साथ मे है। उनका पूरा सहयोग से ही नंदनी जिला पंचायत की प्रत्याशी बनी है। अब उन्हें विस्वास है कि क्षेत्र क्रमांक 10 में उन्हें ही जीत हासिल होगी।
क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौसिल का क्षेत्र में भारी विरोध
सीपत क्षेत्र के भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौसिल का क्षेत्र में भारी विरोध देखा जा रहा है। विकास के बजाए क्षेत्र की जनता से योजना के तहत सिलाई मशीन देंने के नाम पर 500 रुपये की अवैध वशूली कीया है। जिससे क्षेत्र में काफी विरोध है। वही क्षेत्र के कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया गया गया है।

Author: Ravindra Tandan



