जिला पंचायत सदस्य महिला प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या का सघन जनसम्पर्क

रविन्द्र टंडन/जयरामनगर – भाजपा के समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या को भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अपना प्रत्याशी बनाया है। अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या वोटरों के  घर घर जाकर उनसे आशीर्वाद लेकर उगता हुआ सूरज छाप पर वोट करने की अपील कर रही है।
जन सम्पर्क के दौरा लोगो का अच्छा रुझान मिल रहा है। क्षेत्र में नारिशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
अरुना सूर्या के समर्थन में दर्रीभाठा गांव के महिला और पुरुष अरुना के समर्थसन में उतर कर खुद वोट मांगने लगते है।

क्षेत्र क्रमांक 11 में अरुना को पूरा समर्थन..

क्षेत्र क्रमांक 11 में कई जनप्रतिनिधि बने लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नही किया और नही इस क्षेत्र के लोगो का विकास हुआ यानीकी योजनाओं का लाभ दिलाने में क्षेत्र का जनप्रतिनिधी फैल रहे। लिहाजा अब अरुना को विकल्प के रूप में पसंद कर रहे है।

शिक्षित और मिलनसार का मिले गा भरपूर समर्थन..

अरुना शिक्षित महिला होने के साथ साथ व्यवहार कुशल है। हसमुख चेहरा से सब का दिल जीत लिया है। अरुना ने क्षेत्र क्रमांक 11 के सभी वोटरों को वादा कर रही है कि उनके जितने पर अधूरे विकास कार्य सभी पूर्ण होंगे।

भाजपा पार्टी का मिले गा लाभ

छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार ने महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए कई योजना चला रहा है। जिसका सीधा असर भाजपा प्रत्याशियों को मिलें वाला है।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us