फिंगेश्वर -:गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 03 के प्रत्यासी डॉ आनंद मतावले ( गुरूजी ) ने अपने समर्थको व शुभचिंतको के साथ अपना निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो मे भ्रमण कर देव तुल्य जागरूक मतदाताओं से घर – घर व चौक चौराहो मे अपने पक्ष मे अपना चुनाव चिन्ह उगता सूरज छाप ( न. 02 ) पर मुहर लगा कर मतदान करने हेतु निवेदन पूर्वक अपील करते हूँ आशीर्वाद माँगा, जागरूक मतदाताओं ने गुरूजी का ह्रदय भाव से स्वागत के साथ समर्थन दिया आज जन सम्पर्क मे अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम चौबेबांधा, सिंधोरी, बरौडा, श्यामनगर, घुमा, परतेवा, जेजरा, ठेका, कपसीडीह, मुड़तराई, तर्रा कुरुस्केरा व सुरसाबाँधा मे भ्रमण कर अपने पक्ष मे मतदान करने का अपील किया गया,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है