नई दिल्ली । नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भगदड़ की घटना के बाद प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform Ticket) की काउंटर से बिक्री को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद से NDLS पर किसी भी प्लेटफॉर्म टिकट को जारी नहीं किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को तैनात किया है। ये अधिकारी पहले से NDLS में कार्य कर चुके हैं, जिनमें से कुछ नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में SHO के पद पर भी रहे हैं। गौर हो कि शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी, जिसके बाद स्टेशन का हालात रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। महाकुंभ की तैयारी में स्टेशन पर शाम चार बजे से ही यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी, जिनमें कुछ लोग अपने बच्चों को भी साथ लेकर आए थे। प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ का दबाव दिन-प्रतदिन बढ़ता जा रहा था। इसी के साथ, सटे हुए प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के लिए भी भारी भीड़ जमा हो गई थी। दोनों प्लेटफार्मों पर इतनी भीड़ हो गई थी कि पैरों के लिए जगह ही नहीं बची थी। ऐसा ही नहीं, घंटे भर में लगभग 1500 सामान्य टिकटों की बिक्री भी हो गई, जिससे पूरे प्लेटफॉर्म 13-14 पर भीड़ पहुंच गई थी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है