दिल्ली चुनाव में भाजपा और आप की सरकारी छत्रछाया हावी होने के कारण बसपा को नहीं मिले नतीजे : मायावती February 18, 2025
ज्ञानेश कुमार होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त, नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी February 18, 2025
पुरी रथ यात्रा 2025: भगवान जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे एआई कैमरे February 18, 2025
बीजापुर के आवापल्ली जिला पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा- अनिल बुरका February 18, 2025
बीजापुर के आवापल्ली जिला पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा- अनिल बुरका कमलेश कारम ने उसूर ब्लॉक को जिले में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बनाया, मतदाता बदलाव चाहते हैं- अनिल बुरका बीजापुर:- नगरीय निकाय चुनावों के बाद पंचायत चुनाव होने है इस बार बीजापुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 आवापल्ली में सबसे अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं इसलिए आवापल्ली क्षेत्र की सीट का चुनाव दिलचस्प हो गया है। इस बीच जिला पंचायत आवापल्ली से चुनाव लड़ रहे पूर्व जनपद सदस्य अनिल बुरका ने मीडिया से करते चर्चा करते हुए कहा, कि इस बार के पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है उन्होंने कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम ने बीते पांच वर्षों में उसूर ब्लॉक को बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बना दिया इसलिए मतदाता इस बार बदलाव के लिए मतदान करेंगे, अनिल बुरका ने आगे कहा कि कमलेश कारम और आवापल्ली के जनपद सदस्य संकरैया मड़वी ने मिलकर ग्राम आवापल्ली, पेरमपल्ली और सेमलडोड़ी के तीन तालाबों का ज़िर्दोद्वार करने के नाम पर करोड़ो रुपये के भ्रष्टाचार किये है वे तालाब आज भी जर्जर अवस्था में अधूरे पड़े हैं। डीएमएफ की राशि हो, चौदहवें और पंद्रहवें वित्त योजना की राशि हो, सरकारी सामानों की सप्लाई हो या किसी कर्मचारी या अधिकारी का ट्रांसफर करना हो या फिर कोई अन्य सरकारी योजनाएं हों हर जगह पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम ने हस्तक्षेप करके भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दिया है इसलिए आवापल्ली क्षेत्र के मतदाता बदलाव चाहते है। अनिल बुरका ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के मुद्दे को लेकर मैं मतदाताओं से मिल रहा हूँ और मतदाताओं का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है। विदित हो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 आवापल्ली से इस बार पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम के अलावा पूर्व जनपद सदस्य शंकरैया मड़वी, रिटायर शिक्षक एवं समाजसेवी तेलम बौरैया, ज्योति ध्रुवा और तिरूपत्ति यालम चुनावी मैदान में है February 18, 2025
बालको थाना क्षेत्र में विवाद के चलते पत्नी ने चाकू से किया पति पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
माटी के रंग भारतीय संस्कृति के साथ देश की परम्परागत शिल्प परम्परों का मेला विलुप्त हो रही है वसंत साहू