बीजापुर:-उसूर ब्लॉक के आवापल्ली में सरपंच के लिए इस बार युवा एवम नया चेहरा नजर आ रहा है।वही अब पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी कल्पना तेलम जनसंपर्क कर आम जनता को रिझाने में लगी हुई हैं।पंचायत चुनाव को लेकर जितने प्रत्याशी अपनी टीम के साथ पूरी ताकत झोंक रहे हैं और आम जनता से समर्थन मांग रहे हैं। ग्राम पंचायत आवापल्ली से कल्पना तेलम चुनावी मैदान में है सरपंच पद के लिए वे आम जनता से समर्थन मांग रही हैं निर्वाचन आयोग से उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में गिलास छाप मिला हुआ है जिसके साथ वे आम जनता के बीच जाकर अपना समर्थन मांग रहे हैं।चुनाव प्रचार के दौरान कल्पना तेलम का कहना है कि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह अपने आवापल्ली पंचायत का चहुमुखी विकास करेंगे आम जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें सभी सरकारी योजना का बखूबी लाभ मिलेगा।कल्पना कहती है आवापल्ली के प्रीत विहार कालोनी में पानी की बड़ी समस्याएं है अगर मैं सरपंच बनती हु तो पानी की समस्याओं से निजात के लिए मेरी पहली पहल होगी।आपको बता दे कि इस बार कांटे की टक्कर नजर आ रहा है।जैसे जैसे देश दुनिया आगे बढ़ते जा रहा है वैसे वैसे लोग जागरूक हो रहे है।ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि आवापल्ली में सरपंच के लिए कल्पना तेलम मैदान में उतर गई है।कल्पना तेलम आदिवासी वर्ग से आती है और आदिवासियों में एक मजबूत पकड़ इनकी मानी जाती है।जिसमे आवापल्ली क्षेत्रफल के अनुसार बात करे तो आदिवासीयो की बहूमत वाली संख्या सबसे अधिक माना जाता है।जिस पर स्प्ष्ट कहा जा सकता है अगर वोटर्स को साधने की आवश्यकता है तो एक आदिवासी वर्ग से ही कोई स्थानीय लोगो को साध सकेगा।आपको बता दे कल्पना तेलम मुर्दोण्डा की स्थायी निवासी है।शादी के बाद वँहा अपनी पति शिव प्रसाद के साथ आवापल्ली में निवासरत है।कल्पना तेलम की राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाले तो इससे पहले आवापल्ली के वार्ड पंच 15 में पंच भी रही चुकी है।स्थानीय स्तर पर लोगो के बीच सरलता के साथ अपनी अच्छी व्यहवार के वजह से लोग पसंद भी करते है।कल्पना ने अपने लोगो के साथ अपनी जनसम्पर्क को कर रही तेज।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



