पंच पद के लिये बकरा पकड़ कर रहे हैं प्रचार
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा रायपुर जिला के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम पंचायत बहेसर के 10 नंबर वार्ड पंच के अनोखा प्रकार से कर रहे हैं प्रचार आपको बता दें कि ऐसे प्रचार चुनावी माहौल में पहली बार देखने को मिल रहे हैं, शक्ति चौहान एक प्रत्याशी होने का कर्तव्य निभा रहे हैं, जो कि प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए किया जाता हैं, शक्ति चौहान को चुनाव चिन्ह में फावड़ा छाप दिया गया है, अपने वार्ड में प्रचार बहुत ही सरल स्वभाव से किया जा रहा है, और युवा साथी दे रहे हैं साथ,जोरो सोरो से वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी कर रहे हैं प्रचार आपको बता दें कि एक बकरा को अपने वार्ड में घूम रहे हैं, अगर जीत गये तो बकरा को खाने के लिये निमंत्रण के तौर पर वार्ड वासियों को दिया जाएगा, और एक फावड़ा अपने वॉर्ड वासियों को दिया जाता है, शक्ति चौहान बहेसर सरल स्वभाव के युवा प्रत्यशी है जो की ग्राम बहेसर में चर्चित पर हैं, बात तो यह कि ऐसा प्रत्यशी आपको पहली बार देखने को मिल रहे हैं, जो कि एक बकरा के साथ प्रचार कर रहे हैं!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है