कवर्धा और सहसपुर लोहारा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 तक सारणीकरण के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई

जिला पंचायत के निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया

राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी ।  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कवर्धा और सहसपुर लोहारा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 का सारणीरकरण किया गया। सारणीकरण के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण 17 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद जिले के 06 जिला पंचायत क्षेत्र का सारणीकरण कर परिणाम बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सीईओं एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र क्रमांक 09 से निर्वाचि सुमिंत्रा विजय पटेल, क्षेत्र क्रमांक 10 से निर्वाचित कैलाश चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचित डॉ. बीरेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्वाचित रोशन दुबे, क्षेत्र क्रमांक 13 से निर्वाचित राजकुमारी राजेन्द्र साहू और क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित ईश्वरी साहू को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, सहायक रिटर्निग अधिकारी गजेन्द्र साहू, रश्मि दुबे, सहायक संचाल एमके गुप्ता सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!