जशपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रोहित व्यास ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के दौरान घोर लापरवाही बरतने के कारण पटवारी विजय कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) फरसाबहार जिला जशपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार, विजय कुमार श्रीवास्तव को मतदाता सूची की मार्ड कॉपी तैयार करने की ड्यूटी दी गई थी। हालांकि, वे बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के 2 दिसंबर 2024 से 10 फरवरी 2025 तक (कुल 70 दिन) अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। श्रीवास्तव को 10 फरवरी 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई भी जवाब नहीं दिया। इस लापरवाही और स्वेच्छाचारिता को गंभीर कदाचरण माना गया, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए विजय कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) फरसाबहार जिला जशपुर में निर्धारित किया गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



