कोरबा । जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार सात साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थानों में फरियाद नही सुने जाने के परेशान युवती ने इसकी शिकायत पुलिस अधिक्षक कार्यालय में की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले की एक युवती का मोबाइल पर पुलिस आरक्षक से संपर्क क्या हुआ, वह जंजाल में फ ंस गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 2017 में पीडि़त युवती की पहचान मोबाईल के जरीये मोरगा पुलिस चौकी में सेवा दे रहे पुलिसकमी पुलिसकर्मी सुरेश मणि से हुई। और फिर मिलना जुलना शुरू हो गया। पहले से विवाहित पुलिसकर्मी ने इस जानकारी को छुपाया और विवाह करने की बात कहते हुए उसके साथ अवैध संबंध बनाए। विवाह का सपना दिखाकर पिछले 7 वर्ष से पुलिसकर्मी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। और विवाह करने करने की बात पर बार बार गुमराह करता रहा और जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी ने मिलकर पीडि़त के साथ मारपीट की। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक से की है। पीडि़त युवती चाहती है कि पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है