खपरीडीह कापन में तीन फर्जी मतदान, प्रत्याशी ने की शिकायत

खपरीडीह कापन में तीन फर्जी मतदान, प्रत्याशी ने की शिकायत

कुल 4 पद में तीन पदों में 331 मतदान, पंच के लिए 334 मतदान

अकलतरा अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कापन के आश्रित ग्राम पंचायत खपरीडीह के पंच चुनाव में 3 फर्जी मतदान हुआ है जिसकी शिकायत पंच प्रत्याशी द्वारा जिला कलेक्टर से की गई है । बताया जा रहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण 17.2.2025 को मतदान हुआ जिसमें एक साथ चार पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान हुआ है । खपरीडीह कापन का आश्रित ग्राम पंचायत है और इस गांव में दो वार्ड 19 और 20 आते हैं । 17 फरवरी की शाम को जब सरपंच , बीडीसी और पंच का चुनाव परिणाम घोषित किया गया और प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट की संख्या बताई गई तो खपरीडीह के पंच प्रत्याशी देखकर हैरत में पड़ गए क्योंकि इस आश्रित ग्राम पंचायत से खड़े होने वाले सरपंच और बीडीसी को कुल 331-331 वोट पड़े हैं और पंच को 334 वोट मिले हैं । दो दिन बाद जब जिला पंचायत सदस्य का परिणाम घोषित हुआ उसमें भी जिला पंचायत सदस्य सत्यलता मिरी क्षेत्र क्रमांक 10 को भी इस गांव से 331 वोट मिले हैं उम्मीदवारों का शक गहरा हो गया और उनका माथा ठनका कि कहीं कुछ गड़बड़ी अवश्य हुई है हालांकि पंच प्रत्याशियों ने मतदान अधिकारी को उसी दिन घेरा और बहसबाजी हुई जिसके कारण पुलिस बुलानी पड़ी थी । इसके बाद पंच प्रत्याशी मनहरण मिरी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद मिरी उम्र 48 वर्ष ने इस मामले की लिखित शिकायत दूसरे ही दिन जिला कलेक्टर से कर दी है

फर्जी मतदान मामले में निर्वाचन आयोग के पास वाद दायर होना चाहिए

इस मामले में एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने बताया कि यह गड़बड़ी कैसे हुई यह निर्वाचन आयोग निर्णय करके ही बता सकता है क्योंकि इस मामले में निर्णय का अधिकार निर्वाचन आयोग को होता है अर्थात निर्वाचन आयोग अर्थात एस डी एम के पास यह मामले में वाद प्रस्तुत किया जाता है और निर्वाचन आयोग इस मामले का निर्णय दोनों पक्षों का बयान लेकर और दोनों पक्षों के आरोप प्रत्यारोप की जांच करने के बाद करते हैं ।

जिला कलेक्टर इस मामले में मुझे मार्किंग किया जाएगा, उसके बाद इस मामले की विधिवत जांच अवश्य होगी

कितने प्रत्याशियों को कितने वोट मिले , कैसे होगी पहचान

सबसे पहले इसमें हम देखते हैं कि कितने सरपंच पद प्रत्याशी थे और उन्हें कितने-कितने वोट मिले । कापन से सरपंच पद के तीन दावेदार थे ।

सरपंच – 1.वीरु प्रधान -107 वोट दूसरे गौरी बाई मरावी -152 वोट और तीसरी सुरेखा गोड़ -55 । इन तीनों का योग हुआ -331 , इनमें 17 वोट खारिज किए गए तो बचें 314 वोट जिनमे सबसे ज्यादा गौरी बाई मरावी को 152 वोट मिले हैं

बीडीसी – बीडीसी के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें 1.भुवनेश्वर वैष्णव – 01 , बिसाहू राम रजक – 37 , शंकर लाल गौतम – 196 और सुरेश सिंह गौतम को 88 वोट मिले हैं। इसका कुल योग होता है -331 जिसमे 9 वोट खारिज हो गया और बचा है 322 वोट ।

जिला पंचायत सदस्य – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए ज्योति नोर्गे – 7 , संतोषी भारद्वाज – 14 , सत्यलता मिरी -232 और सुषमा जयपाल सिंह – 65 वोट मिले हैं जिसका कुल योग -331 हुआ जिसमें 13 वोट खारिज हुआ तो कुल 318 वोट हुए। इन तीनों ही पदों में कुल मतदाता 331 है ।
अब हम पंचों की संख्या और उन्हें मिलने वाले वोटों की संख्या देखते हैं । वार्ड नंबर 20 में तीन प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे जिनके नाम और वोट है – जीतु सूरज लहरें – 56 वोट , रजनी पाटले – 48 वोट और तीसरी प्रत्याशी हैं शालिनी देवनारायण अजगल्ले जिन्हें 30 वोट मिले हैं । तीनों का योग हुआ 134 ।
अब प्रश्न उठता है कि आखिर तीन मतदाता बाकी तीन पदों के लिए मतदान क्यों नहीं किया । इसी तरह वार्ड नंबर 19 में कुल सात प्रत्याशी थे । 1.अरविंद रात्रे – 43 , गुलाब चंद रात्रे – 4 , मनहरण मिरी – 42 , मनोज कुर्रे -32 तो नंदलाल मिरी – 00 मिला है। वही राजकुमार अजगल्ले – 35 , सतीश बंजारे – 30 वोट मिले हैं और इनका कुल वोट -196 हो रहा है और इसमें से 10 वोट खारिज हो गया तो कुल 186 वोट विधिमान्य हुए । अब यह निर्वाचन आयोग ही निर्णय करेगा कि गड़बड़ी कहां और कैसे हुई है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!