बहेसर में ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़ जीत सरपंच पद के लिए विजयी रहे सविता सेवक बर्मन

जब जब युवा बोला है, राजा सिहासन डोला हैं,कर के जम कर नारे लगे,

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिले के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम पंचायत बहेसर में बीते गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न किया गया, जिसमें ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ जीत सविता सेवक बर्मन नें हासिल किया, जिसमें युवाओं का भरपूर सहयोग रहा, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बहेसर में 15 सालों से युवाओं के चेहरे में नाखुश नजर आ रहा थे, क्योंकि की बहुत युवा बेरोजगार घूम रहे थे, ग्राम बहेसर में ऐसा बड़े बड़े प्लान्ट भी है, उसके बाद भी युवा बेरोजगार ही नजर आ रहे थे, और ग्राम में परिवर्तन देखना चाहते थे युवा,लेकिन आज 15 सालों के बाद युवाओं के साथ कंधों से कंधा मिलाने वाला सेवक बर्मन पहली प्रत्याशी बना उसके पश्यत युवाओं का बहुत ही सहयोग मिला और ग्राम के जनता का भी बहुत सहयोग रहा जिसमें आरक्षण आते ही प्रत्याशी के रुप में गांव के युवा देखना चाहते थे, और आज युवा शक्ति के कारण सेवक अपना बहेसर में परचम लहराया रहा है, जिसमें जीत के बाद पहली बार युवाओं के चेहरा में व ग्राम वासी के चेहरे में खुशियां दिखाई दे रहे हैं, और दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर आभर परकट एवं भव्य विजय रैली निकाला गया था, जिसमें डी,जे के साथ थिरकते दिखे पूरा ग्राम वासी,और वही युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब जब युवा बोला है तब तब राजसिंहासन डोला हैं, कर के नारेबाजी गली गली लगते रहे, और बहेसर में चुनाव के पहले 2 या 3 दिन पहले बहुत ही राजनीति का खेला जा रहा था, लेकिन युवाओं ने नजर अंदाज करते हुए, चुनाव प्रकिया में बहूत सहयोग की गया, युवाओं को कई प्रकार के धमकियां भी मिल रहे थे लेकिन, इस धमकियां को नजरअंदाज करते हुए सविता सेवक बर्मन को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!