ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा। जिले में सबसे अधिक करीब 9 लाख बैलट पेपर उपयोग हुआ। लोरमी के निर्वाचन टीम के द्वारा कड़ी मेहनत कर नामनिर्देशन लिए गए, जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जनपद सदस्य हेतु 119 रही, सरपंच पद हेतु 619 रही एवं पंच पद हेतु 3163 रही। निर्विरोध निर्वाचित सरपंच 10 एवं रिक्त सरपंच पद 2 बिजराकछार एवं बोईरहा रहा। कुल 764 वार्ड पंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिसमें से ग्राम पंचायत पीपरखूंटा के सभी 13 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसप्रकार कुल 25 जनपद सदस्य, 135 सरपंच एवं 1358 वार्ड पंच के पदों पर सविरोध निर्वाचन हुआ। कुल 1518 प्रकार के बैलट पेपर तैयार करने हेतु बहुत मेहनत की गई। परिणामस्वरूप ब्लॉक लोरमी में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 26 हजार 899 है, जिसमें से 75.46% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ध्यान देने योग्य है कि अक्सर पंचायत निर्वाचन में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने जैसी घटनाएं पूर्व में होती रही हैं। परन्तु ब्लॉक लोरमी में न तो कहीं बलवा हुआ, न किसी को गिरफ्तार करना पड़ा, न कोई एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई बूथ घेराव हुआ। सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रही। ब्लॉक लोरमी में राजनीतिक, सामाजिक एवं भौगोलिक विविधता होने के बावजूद आदरणीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय एवं सभी विभागों के जिलाधिकारियों के मार्गदर्शन में ब्लॉक लोरमी में पंचायत निर्वाचन निर्विघ्न संपन्न हुआ। ब्लॉक लोरमी में रिटर्निंग ऑफिसर श्री शेखर पटेल के नेतृत्व में पूरा पंचायत निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से आयोजित कराया गया। उनके सहयोगी के रूप में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री पंचराम घृतलहरे, श्री शांतनु तारम, प्रभारी तहसीलदार श्री महेत्तर प्रसाद कौशिक, नायब तहसीलदार श्री चंद्रप्रकाश सोनी, श्री प्रकाश यादव, एवं मास्टर ट्रेनर श्री राघवेन्द्र सोनी, श्री जी. एल. डड़सेना, श्री प्रमोद नामदेव जी ने इस निर्वाचन को सफल बनाने में बहुत अच्छा कार्य किया। मतदान दलों का प्रशिक्षण, नामनिर्देशन का कार्य, वितरण वापसी केन्द्र में साफ-सफाई, काउंटर की व्यवस्था, सभी मतदान अधिकारियों के बैठने, मिलान करने, पेयजल, खाने की व्यवस्था, सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने से लेकर हर एक कार्य बहुत ही व्यवस्थित रहा। ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सराहना लोरमी एवं जिला से लेकर रायपुर प्रदेश मुख्यालय तक की जा रही है। “त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन लोरमी 2025 का कार्य पूर्ण रूप से सफल रहा। आदरणीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय एवं सभी विभाग के जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल हुआ एवं लोरमी की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर ने अपना पूर्ण योगदान दिया और RO से लेकर प्यून एवं कोटवार तक हर एक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अथक प्रयास से निर्वाचन का कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों का अथाह सहयोग रहा। मीडिया ने हमेशा की तरह अच्छा सहयोग प्रदान किया।”
-“शेखर पटेल”
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) लोरमी
“ब्लॉक लोरमी के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 का प्रबंधन बहुत ही अच्छा था और निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा।” -“श्रीमती मेनका प्रधान” उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मुंगेली “लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर मतदान दलों के भोजन व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, साफ सफाई और मानदेय नगदी भुगतान, सभी कार्य यहां तक पेटी जमा करने में भी कोई परेशानी नहीं हुआ। धन्यवाद लोरमी” “श्री कृष्ण कुमार राजपूत” पीठासीन अधिकारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 376, पूर्व माध्यमिक शाला, पठारीकाप “वाकई में इस बार रहने, भोजन की व्यवस्था बेहतर रही, मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ, गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी शामिल अधिकारी-कर्मचारी एवं सहयोगी, रसोईया समूह, सफाई कर्मचारी, स्व-सहायता समूह, बस चालक परिवार, सचिव साथियों का आभार” -“श्री कृष्ण कुमार नवरंग” प्रदेशाध्यक्ष, गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है