शिवरीनारायण। नगर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव के अंतिम दिन विख्यात कवित्री अनामिका अंबर का कवितापाठ होगा। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 26 दिसंबर महोत्सव के अंतिम दिन अनामिका अंबर कविताएं पढ़ेंगी। गौरतलब है कि अनामिका अंबर देश की सबसे लोकप्रिय कवित्रियों में से एक हैं। उन्होंने मंचीय गीतों और प्रस्तुति को नई ऊचाईयां दी है। उनकी कविताएं श्रोताओं में ओज से भर देती हैं। उनकी प्रसिद्ध कविता लाल चैक पर वन्देमातरम के नारे अब गुंजेंगे, हर बम से हर हर बम की बोली बात करेगी अब से लोग भलीभांति परिचित हैं। इसके अलावा सोने से लिख दी जाए कहानी, चाँद के जैसा जीवन होगा, खंजर होना बहुत सरल है मरहम होना मुश्किल है, जब जब जन्म लिया शंका ने तब तब ही समाधान मिला है जैसे गीतों ने भी उन्हें अपार प्रसिद्धि दी है। बच्चियों से बलात्कार के खिलाफ उनकी कविता नन्ही कलियों पर उठे जो आँख उसको फोड़ दो या राजनीति पर लिखी उनकी कविता नहीं अब छल या धोखे की सियासत मान पाएगी भी लोगों में लोकप्रिय हैं। रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होने वाले कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल होंगे। शिवरीनारायण महोत्सव आयोजन समिति ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है