केवरा परवतीपुर के मध्य झिंगरामाडा में लगा महाशिवरात्रि का भव्य मेला सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का लगा रहा ता ता

जाहिद अंसारी संवाददाता प्रतापपुर

सूरजपुर/प्रतापपुर सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत केवरा पार्वतीपुर के मध्य झींगरामाड़ा में लगा भव्य महा शिवरात्रि का मेला, जहां मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना कर मेले का खूब लुत्फ उठाया ज्ञात हो कि प्रतापपुर के आस पास को देखा जाए तो सबसे ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की सरासरों, शिवपुर में लगता है जहां में लोग काफी दूरदराज से आते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे झींगरामाडा में महाशिवरात्रि के दिन काफी भीड़ लगने लगी है काफी दूरदराज से लोग पहुंचने लगे है पूजा अर्चना कर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा झिंगरामाडा में घूमने का बारहों महीने आनंद उठाते रहे हैं चारों तरफ से जंगलों से घिरा झिंगरामाडा जहां नदी के किनारे पर स्थित मंदिर और उसके आस पास हरियाली से भरा मनमोहक घूमने का सुंदर जगह जहां पहुंच कर लोगों के मन को काफ़ी शांति मिलती ऐसा जगह हर कोई जाना चाहता है

स्थानीय लोगों का कहना

यहां पर बहुत पुरानी गुफा है जहां से हमेशा पानी निकलती रहतीलोगो का ये भी कहना है कि ये गुफा प्राचीन काल से है और पहले इस गुफ़ा में बाघ रहा करते थे अब नहीं है लेकिन अब इस गुफ़ा से काफ़ी ठंडी 24 घंटे पानी निकलते रहती है जिसका घूमने आने वाले लोग पीते है गुफा के -बगल में एक बहुत बड़ी-पुरानी बरगढ़ का पेड़ है जिसकी सूंड नीचे की ओर लटक रहे है जिसमें लोग झुला भी झूलते है अक्सर लोग बारहों महीने इस जगह पर लोग समय बिताने व घूमने आया करते हैं लोग डिप्रेशन, या तनाव में होते है तब अपनी तनाव दूर करने इस जगह पर हमेशा आया करते है

स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मांग

शासन प्रशासन इस धार्मिक स्थल को संज्ञान में लेकर इस जगह के लिए कोई ठोस पहल करे ताकि यदि प्रशासन का ध्यान आकर्षण होता इसका डेवलपमेंट करने के लिए कोई पहल किया जाता है तो निश्चित ही आने वाले दिनों में लोगों के लिए धार्मिक पूजा सहित घूमने फिरने के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा आने वाले अगले महाशिवरात्रि मेले में हजारों नहीं लाखों की भीड़ होगी और यह जिले में सबसे अच्छी पर्यटन स्थल साबित हो सकती है क्योंकि यहां पर जो मंदिर स्थित है प्राचीन काल से है पहले से ही पूजा अर्चना किया करते थे लेकिन अब मंदिर बनने के बाद लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है और यहां लोगों की की मनोकामनाएं पूरी होती है!

इस विषय में जनपद सदस्य पति रामकैलाश ने कहा
जल्द ही शासन प्रशासन से मांग कर झींगरामाड़ा धार्मिक स्थल को डेवलपमेंट करने व प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर मांग करेंगे क्योंकि यहां पर लोगों की आस्था सहित पर्यटन का केंद्र भी है और यहां हर महाशिवरात्रि को मेला लगता है जहां लोगो का सुबह से शाम तक आने जाने का ताता लगा रहा यहां लोगों को अच्छी व्यवस्था मिल सके इस दिशा में बेहतर प्रयास करने की कोशिश करेंगे!!

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!