जनता और पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने सिविक एक्शन कार्यक्रम मील का पत्थर साबित – रणविजय मिश्रा

एक माह पहले जहां 01 करोड़ का ईनामी नक्सली मारा गया था उसी क्षेत्र में आज सिविक एक्शन कार्यक्रम में पहुंचे सैड़को ग्रामीण

सीआरपीएफ -65वीं बटालियन द्वारा 500 से ज्यादा ग्रामीणों को साल, कंबल, साड़ी, बर्तन, जूता मोजा, कृषि यंत्र एवं उपयोग की सामाग्री वितरण किया गया

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ वनांचल में बसा कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व 01 करोड़ के ईनामी नक्सली जयराम चलपति एवं 16 नक्सलियो को पुलिस बल द्वारा ढेर किया गया था और पूरे प्रदेश में एक बड़ी सफलता मिली थी आज शुक्रवार को इस वनांचल क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट आश्रम मैदान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ -65 यंग प्लाटून द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने कुल्हाड़ीघाट, कठवा, भालुडिग्गी, ताराझर, मटाल, राजाडेरा, बेसराझर क्षेत्र के ग्रामो से सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरूष, ग्रामीण स्कूली बच्चे पहुंचे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 65वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रणविजय मिश्रा, सीआरपीएफ के कमांडेट सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुभव गोड़, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी श्रीमति निकिता ध्रुव, एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह, निरीक्षक जीडी अच्छेलाल, उपनिरीक्षक जीडी हरिश कौशिक, डाॅ सुमन बागची, सरपंच बनसिंह सोरी एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान लगभग 500 से ज्यादा ग्रामीणों महिला पुरूष को कपड़ा, चद्दर, कंबल, गर्म कपड़े, जूता मोजा, कृषि औजार, बर्तन, स्कूली बच्चो को बैग, पानी बाटल व जरूरत की सामाग्री वितरण किया गया।  आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 65वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी रणविजय मिश्रा ने कहा सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के लिए किया जा रहा है यह कार्यक्रम इस बात का शानदार उदाहरण है कि जब हम सब मिलकर हमारे समाज की जरूरतो को पूरा करने के लिए एक साथ आ जाते है तो किसी भी समस्या का समाधान असंभव नजर नही आता व किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस तरह के आयोजन के जरिए हम ग्रामीणों को जरूरी सेवाएं और सहायता प्रदान करने में सक्षम हुए है यह सार्वभौमिक सत्य है कि स्वस्थ्य व्यक्ति ही शिक्षा के माध्यम से समाज की हर बुराई को जड़ से खत्म कर सकता है स्थानीय लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने से लेकर छात्रो को शैक्षणिक सामाग्री वितरण करने और जरूरतमंदो को अन्य सहायता प्रदान करने तक यह कार्यक्रम कई लोगो के लिए आशा की किरण बनता जा रहा है। श्री रणविजय मिश्रा ने आगे कहा यह हमे याद दिलाता है कि एक सकारात्मक बदलाव लाने में हम सभी की भूमिका बहुत जरूरी है तथा हमारे द्वारा आज शुरू की गई यह छोटी सी पहल निसंदेह समाज में एक दिन बड़ी बदलाव लायेगी। उन्होने कहा मुझे आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि जिस स्थान पर कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ तथा चलपति जैसे दुर्दांत नक्सलवादी अपने 15 साथियो के साथ मारा गया वहां की जनता आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बुलावे पर भारी तादात में इक्कठा होकर व कंधे से कंधा मिलाकर समाज में अमूल चूल परितर्वन लाने के लिए प्रतिबद्ध हुई है और यह इस बात की तरफ एक ईशारा है कि छत्तीसगढ़ की जनता समाज में फैली इन देश विरोधी गतिविधियो से छुटकारा चाहती है।  इस दौरान सिविक एक्शन के तहत चिकित्सा शिविर में 400 लोगो का निःशुल्क ईलाज कर उन्हे दवा वितरण किया गया लोगो के चहरे में एक अजीब सी खुशी देखने को मिला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच धनमोति सोरी, मनुराम नेताम, जयराम नेताम, दुकालुराम सोरी, सुनाराम सोरी, लखमी बाई, दुलेश्वरी नागेश, पदमन नेताम, सुखराम नागेश, चमारसिंह सोरी, रतिराम नेताम, रामलाल सोरी, रामधर सोरी, निराबाई नेताम, राजेश साहू, एतवारी नेताम, गंगाराम नेताम, सुकमोतिन बाई, तिहारिन बाई, बरनुराम नेताम, रामचरण नेताम, वासुदेव, लोचन सोरी, गोपीराम, लखमुराम, आसमोतिन, मंजू वर्मा, बरनसिंह जगत, निलिमा नागेश, डाॅ संगीता कौशिक, प्रिया वर्मा, डाॅ सुमन बागची, मोहन ठाकुर, संतराम गेंडरे, मेशकुमार निषाद, बालाराम ध्रुव, प्रेमलाल बघेल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!