जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी. साहू के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में सहायक संचालक डी.जी. पात्रा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार साहू एवं श्रीमती संगीता साहू शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, बाजार चारभाटा, गोछिया, रामपुर, वीरेंद्रनगर एवं रणवीरपुर के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी। निरीक्षण दल को कहीं भी नकल से संबंधित कोई प्रकरण नहीं मिला, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन की पुष्टि हुई। परीक्षा केंद्रों में सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं कड़ी निगरानी से छात्रों को अनुशासित वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों व शिक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु कड़ी सतर्कता बरती जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!