क्या है APAAR ID कार्ड? ढेरों सेवाओं के लिए पड़ेगी जरूरत, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बीते दिनों सरकार की ओर से APAAR ID कार्ड से जुड़ी नई व्यवस्था शुरू की गई है। इस कार्ड के साथ स्टूडेंट्स के सभी एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स को एकसाथ सेव किया जा सकेगा।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीते दिनों नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत एक नए तरह के ID कार्ड की घोषणा की गई है। इसे APAAR ID नाम दिया गया है और यह स्टूडेंट्स के लिए उनके अलग-अलग एकेडमिक रिकॉर्ड्स और पहचान को एकसाथ रखने का आसान तरीका साबित होगा। इसे ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ कार्ड के तौर पर पेश किया गया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है नया APAAR ID कार्ड?

नई सेवा का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। इसके तहत जारी किए गए ID कार्ड में देशभर के सभी स्टूडेंट्स की स्कूल से लेकर कॉलेज तक की जानकारी शामिल होगी और उनके एकेडमिक रिकॉर्ड्स को डिजिटाइज और सेंट्रलाइज किया जाएगा। इसका फायदा यह है कि स्टूडेंट्स को ढेर सारे अलग-अलग ID कार्ड्स संभालकर नहीं रखने होंगे और एकेडमिक रिकॉर्ड्स से लेकर सर्टिफिकेट्स और स्कॉलरशिप्स सबकी जानकारी एक जगह सेव रहेगी।

क्या हैं APAAR ID कार्ड के फायदे?

नई ID का फायदा देशभर में सभी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा, फिर चाहे वो प्राइवेट स्कूल में हों या फिर गवर्मेंट स्कूल में। इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को भी इसके लिए अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। नई सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को एकसाथ एक ही जगह सारा एकेडमिक डाटा स्टोर करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इस ID को स्टूडेंट्स की मॉनीटरिंग के लिए यूज किया जा सकेगा। स्टूडेंट्स की APAAR ID का आधार कार्ड से इंटीग्रेशन किया जाएगा और उनकी पहचान या डाटा का वेरिफिकेशन करना आसान होगा। इसके अलावा हर जगह एजुकेशनल डाटा का ऐक्सेस आसानी से मिलेगा। आपको कैसे मिल सकता है APAAR ID कार्ड? सबसे पहले स्टूडेंट्स को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) बैंक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद My Account और Student पर जाने के बाद Digilocker रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लॉगिन करना होगा और KYC वेरिफिशन के बाद आधार डीटेल्स शेयर करने होंगे। जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद APAAR ID कार्ड जेनरेट कर दिया जाएगा। आखिर में ऐसे ही लॉगिन करने बाद ‘APAAR Card’ डाउनलोड का विकल्प मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट भी किया जा सकेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!