पुलिस को मिली बड़ी सफलता  बैनर पोस्टर लगाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति भंग करने के उद्देश्य से लगाया गया था बैनर पोस्टर।

भय उत्पन्न कर नक्सलियों के नाम से रोड ठेकेदारों एवं फारेस्ट डिपार्टमेंट तथा पुलिस विभाग से नक्सलियों का फर्जी सूचना देकर पैसा वसूली।

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/सामरी, बलरामपुर

कुसमी :- बलरामपुर जिला के सामरी थाना छेत्र के ग्राम पंचायत पुंदाग के चौक में दिनांक 04.02.2025 को प्रार्थी योगेश नोगेश पिता एस.आर. नागेश उम्र 29 वर्ष साकिन सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना परियोजना क्रियान्वयन ईकाई राजपुर जिला बलरामपुर रां०गंज (छ०ग०) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.02.2025 को पुंदाग, चरहू, पीपरढाबा निर्माणाधीन रोड में अज्ञात माओवादी नक्सलियों के द्वारा रोड निर्माण बंद कराने एवं भय उत्पन्न करने की नियत से अटल चौक, पुंदाग से पीपरढाबा रोड किनारे बने गोठान के पास, दुमुहान नदी के तथा चरहू मस्जिद के पास लाल कपड़ा में पुलिस प्रशासन होश में आव, फोरेस्ट डिमाटमेंट होश में आव, जल जंगल जमीन हमारा है, जंगल कटाई बंद करो, सड़क निर्माण बंद करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद निवेदक भा.क.पा. माओवादी लेख किया गया है सडक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कराने की नियत से भय उत्पन्न करने धमकी देने इस प्रकार के कृत्य से अनुबंधित ठेकेदार एवं ठेकेदार के कर्मचारी पूरी तरह से भयभीत हैं कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधिक्षक महोदय बैंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन एवं अतिरक्त पुलिस अधिक्षक महोदय विश्व दीपक त्रिपाठी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचना दौरान ग्राम पुदाग, चरहू, पीपरढाबा, चुनचुना के ग्रामीणों से पुछताछ दौरान तथ्य प्राप्त हुआ कि बहुत दिनों से नक्सलियों का आना जाना बंद है नक्सलियों के द्वारा किसी को भेजकर बैनर लगवाया गया है या गांव का ही कोई व्यक्ति बदमाशी किया है जिसके आधार पर आरोपी ईस्लाम अंसारी पिता स्व० तुफैल अंसारी उम्र 35 वर्ष एवं आबिद खलिफा पिता अली खलिफा उम्र 38 वर्ष दोनों निवासी चरहू चुनचुना थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर रा०गंज से पूर्व में किये पूछताछ दौरान सही बात को नहीं बताना एवं पुलिस को अपने बातो में गुमराह कर उलझाना। पूछताछ हेतू बार बार तलब करने पर उपस्थित नहीं होना तथा घर से भागकर लुक छिपकर रहने के संदेह पर घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ ईस्लाम अंसारी बताया कि बरगढ झारखण्ड जाकर कपड़ा दूकान से लाल कपड़ा खरीदना तथा श्रंगार स्टोर से पेंट, ब्रश व सेलो टेप खरीदकर अपने घर लाकर घर के बाहर बैर पेड़ के नीचे आरोपी ईस्लाम अंसारी लाल कपड़ा में पेन से लिखकर उसके उपर सफेद पेंट चढ़ाना तथा आरोपी ईस्लाम अंसारी एव आबिद खलिफा दोनों साथ मिलकर अटल चौक, पुंदाग से पीपरढाबा रोड किनारे बने गोठान के पास, दुमुहान नदी के तथा चरहू मस्जिद के पास बैनर टांगना स्वीकार करना पाये जाने से आज दिनांक 28.02.2025 को विधिवत गिर० किया गया है तथा लाल कपड़े का बचा हुआ हिस्सा तथा पेंट, ब्रश व भा.क. पा. माओवादी का लेटर पैड व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपियों के पेश करने पर जप्ती कार्यवाही किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!