बिजली न मिलने से फसल का हुआ बुरा हाल, किसान त्रस्त पिछले 1 सप्ताह से बिजली बिजली कटौती ने सारी हदे ही कर दी पार… ओमप्रकाश सोनवानी

विद्युत विभाग में कमीशन का बडा खेल आखिर कब तक किसानों को लूटा जाएगा…

 

टोपू चंद गोयल राजधानी से जनता तक

 

बेमेतरा – किसानो को आज हर कोई लूटने में लगा हुआ है वही शासन प्रशासन में बैठे लोग आखिर कार कब लेगे सुध कोई ठेकेदार तो कोई दलाल भोले भाले किसानों को पक्की कनेक्शन लगवा देने के नाम पर 16 -16 हजार तक की राशि वशुल करने की बात को किसानों ने हमारे संवाददाता से की है जिनका पावती भी नही दिया है ना ही किसानों की समस्याओ के निदान करने सुध भी नही ले रहे विद्युत विभाग नतीजन किसानों को या तो ठेकेदार लूट रहे हैं या फिर कुछ दलाल जो विद्यृत विभाग में कार्यरत है जो किसानों को अपना निशाना बना कर किसानों को लुटने का कार्य कर रहे हैं ऐसा मामला बेमेतरा जिले में सैकड़ो किसानों ने अपनी समस्या और पीड़ा को पत्रकारों के बीच में साझा किया तो मामला कुछ इस तरह आया।

 

दो साढू की कहानी, दो वर्ष में नही कर पाए पूरी अब होगी नामजद जल्द खुलासा

दो वर्षो से दो साढू मिलकर क्षेत्र के आधा दर्जन किसानों से पक्की कनेक्शन दिलाने के नाम एक-एक किसानो से 16 हजार 16 हजार लेने का मामला सामने आया है जिसमें दो साढू की मिलीभगत की कहानी स्पष्ट नजर आते आ रही है जल्द करेगे मामले की खुलासा पैसे लेने के बाद किसानो को नही दिया पावती वही अब तक नही दी किसानों को और ना ही हुआ कार्य कैसे करे विश्वास अब होगी नामजद शिकायत।

किसानो को सिर्फ डिमांड ड्राफ्ट के नाम पर दो दो हजार की बस मिली पावती

किसानों ने किसानों से चर्चा के दौरान में किसानों ने बताया की डिमांड ड्राफ्ट के नाम पर सिर्फ दो दो हजार की पावती किसानों को उपलब्ध कराया गया वहीं किसानों ने अपनी पीड़ाओं को बताया कि 2 साल से कार्य सुचारू रूप से चल रहा है बार-बार हाथ पर जोड़ने के बावजूद भी पल कराया गया तार खींचा गया सब पूरी होने के बावजूद आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाना एक बड़ा चिंता व जांच का विषय है आखिरकार किसका है इंतजार ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर छल किया जा रहा है किसानो के साथ किसानों को दो तरफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं विभाग सब जानते हुए भी अनजान बैठे हुई हैं।

 

पोल, और तार खिचाई होने के बाद भी, नही लग पाया ट्रांसफार्मर,विद्यृत विभाग किस नुकसानी का कर रहे इंतज़ार रामकुमार सोनवानी

 

किसानों ने अपनी समस्या को बताया कि विगत ठेकेदारों के हाथ पर जोड़ने के बाद पल घड़ा फिर तार खींचा गया किंतु ट्रांसफार्मर नहीं लगने से किसानों की फसल दम तोड़ रही है किसानों ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ में ट्रांसफार्मर लग जाएगा का धान और गेहूं की फसल के अलावा सब्जी की फसल ली किंतु समय पर ना तो ट्रांसफार्मर लगा पाया और ना ही उसे समस्या का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग के पास में कोई जवाब नहीं मिल पा रहा वहीं बेतुकी बात करते हुए कुछ ठेकेदारों ने किसानों को ही खदेड दिया मौखिक और लिखित समस्या देने के बाद भी किसानों की समस्या का निराकरण नहीं होना एक बड़ा दुर्भाग्य का विषय है वही देश के अन्नदाता कहते हैं किसानों को आज उनके साथ में अन्याय,अत्याचार, और भ्रष्टाचार का सिलसिला चरम सीमा पर चल रहा है।

 

खेतो मे दरार फलस तोड रहे दम जिला प्रशासन को गांव के किसान सहित मुखिया गुहार… दुकालु साहू

 

नवलपुर, ढारा,बहेरा,सहित दर्जे भर गांवों के किसानों नें सबस्टेसन का किया था घेराव… पवन कुमार

बिजली कटौती से त्रस्त ग्राम पंचायत नवलपुर, ढारा,बहेरा, सहित आस पास के दर्जन भर गांव के लोग इस समस्या से जुझ रहे है क्योंकि लगभग 1 सप्ताह से बिजली नहीं मिलने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। वही खेतो में लगे फसल भी दम तोडते हुए नजर आ रहे है।

विद्यृत विभाग की लापरवाही एक ट्रांसफार्मर पर लोड क्षमता से ज्यादा कनेक्शन कैसे सहेगा लोड… सुरेंद्र कुमार वर्मा

सब-स्टेशन में लगे ट्रास्फार्मर पर लोड क्षमता से अधिक का कनेक्शन सिर्फ पैसे के लोभ में टी सी कनेक्शन काटना विद्यृत विभाग के लिए तो चांदी ही चांदी वही किसानों की समस्याओ की अंबार लगती जा रही है। अधिकारीयों के गैर जिम्मेदार हरकते किसानों को धना सेठ साहूकारो के कर्जदार बना दिया। यह पूरा वाक्या बेमेतरा जिले के आसपास के दर्जनों गांव की समस्या है जहां पर लगातार किसान बिजली विभाग के घेराव कर रहे हैं साथ ही जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन और अपनी फरियाद लग रहे हैं किंतु किसी प्रकार से समस्या का समाधान नहीं होने से किसान काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

 

किसान सहित गांव की मुखिया की फरियाद भी नही सुन रही बिजली विभाग… हिरऊ जांगडे

किसान सहित गांव के मुखिया अपनी फरियाद लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के पास में आए दिन फरियाद लग रहे हैं और अपनी समस्या को अवगत करा रहे हैं उसके बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं होना एक बड़ी सवाल उठा रही जिला प्रशासन के कार्यशैली पर किस दो तरफी समस्याओं से घिरा हुआ है एक तरफ फसल चौपट वहीं दूसरी ओर सेठ साहूकारों के कर्जदार बनते नजर आ रहे हैं.. इंटेमाम समस्याओं को किस मौखिक और लिखित में प्रशासन के सामने रखा किंतु अब तक किसी प्रकार से कोई सुझाव नहीं आना किसने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

जनप्रतिनिधियों की बेईमानी अधिकारियों की मनमानी से अन्नदाता किसान परेशान…

हाल ही में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव होने के बावजूद लोग कई प्रत्याशी मैदान पर उतरे जहां पर तमाम प्रत्याशीयों ने अपने आप को क्षेत्र के जोशीले एवं सरल, सहज मिलसार,और कर्मठ जनप्रतिनिधि बताते नजर आ रहे थे किंतु चुनाव और मतगणना होने के बाद प्रत्याशी उम्मीदवार चयन होने के बाद लोग लाखो रूपये पानी की तरह बहाकर विजय जुलूस भी निकाल लिए किंतु जनप्रतिनिधियों ने किसाने की समस्याओं पर जिला प्रशासन से कोई सवाल भी उठाने की हिम्मत नही कर पा रहे है इससे साफ पता चलता है की किसानों को अपना वोट बैंक बनाकर उनकी समस्याओं एवं उनकी भावनाओं के साथ में खेलने का कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सैकड़ो किसानों ने विद्यृत विभाग में जाकर प्रदर्शन और चेतावनी ज्ञापन भी सौपें थे कि समस्या का समाधान जल्द नही होत है तो जिला कलेक्टर परिसर का घेराव करने की बात सामने आया था,अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार किस विधि शासन प्रशासन को मनाते हैं और अपनी समस्या का समाधान के लिए किस तरीके से कार्य करेगें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!