मेट्रो से लेकर महतारी वंदन तक कई बड़े ऐलान, यह प्रदेश के रजत जयंती वर्ष का स्वर्णिम बजट है – अमर सुल्तानिया

वित्त मंत्री ने खोला युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा

जांजगीर। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट सोमवार को पेश किया इस बजट में वित्त मंत्री ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया जो कि पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को इस बहुआयामी बजट के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांरटी का बजट है। इस बजट में पेट्रोल छत्तीसगढ़ में 1 रू. सस्ता किया गया है और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डी.ए. की घोषणा की है। उन्हाने यह भी कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के उत्थान का बजट है। उन्होने कहा कि विकसीत छ.ग. 2047 की झलक लिए इस बजट में मेट्रो से लेकर महतारी वंदन तक कई बड़े ऐलान किए है। इसके साथ ही युवाओं के भविष्य को संवारने वित्त मंत्री ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है जो कि महत्वपूर्ण है वही प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जांजगीर-चांपा में नर्सिंग कॉलेज, साईबर थाना, महिला पुलिस थाना, स्वास्थय सुविधाओं का विस्तार अहम है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के द्वारा अपने हाथों से लिखे बजट को पेश करने के लिए बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ मे ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वित्त मंत्री ने 100 पृष्ठों का बजट हाथ से लिखा है यह उनकी मेहनत, लगन और क्रियाशीलता को दर्शाता है। अमर सुल्तानिया ने आगे कहा कि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। 20 सरकारी विभागों में इस साल 10000 पदों पर भर्ती होगी इसके अलावा स्कूलों और कालेजों में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जायेगी। साथ ही स्टुडेंट इनोवेशन पॉलिसी के तहत युवाओं की रचनात्मकता, उद्यमिता को बढ़ाने और सशक्त विकास को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो कि युवाओं के सुनहरे भविष्य को गढ़ने में मददगार होगा। इसके अलावा आवास योजना के तहत 875 करोड़, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अमृत मिशन के तहत 744 करोड़, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना की शुरुआत और 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, राज्य में नागरिक सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए फायर स्टेशन बनाए जाने और मौजूदा स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय इसके अलावा, 600 से अधिक इंजीनियर्स की भर्ती, नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए 50 करोड़, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़, एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़, महतारी सदन योजना के लिए 50 करोड़, प्रधानमंत्री आवास के लिए 8500 करोड़, डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़ का प्रावधान, वित्तीय प्रबंधन के लिए 45 करोड़, फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान, स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान, पी.एम.श्री स्कूल के लिए 277 करोड़ का प्रावधान ऐतिहासिक है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!