चंडीपारा। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत चंडीपारा में नवनिर्वाचित सरपंच-पंचों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से पुर्व सरपंच कमलेश जायसवाल, सचिव उमेन्देराम दिनकर ग्राम रोजगार सहायक विष्णु दास महंत उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित सरपंच-पंचों को गोपनीयता व पद की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच तोषित रात्रे ने कहा कि आपके साथ गांव का विकास हम सभी एक साथ चलकर करेंगे वह रिश्ता लोगों के आशीर्वाद मार्गदर्शन से शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करेंगे। एक नई दिशा की ओर हमारे ग्राम पंचायत चंडीपाराको बेहतर बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर गांव वरिष्ठ नागरिक सरस वर्मा , देगुन यादव मुकेश रात्रे किशोरी कश्यप, और सभी पंच
जमुना बाई मीना अनिल मरावी सीता जायसवाल नजमुल निशा संगीता रत्नाकर तबस्सुम बेगम शांति बंजारे द्रोपती कश्यप मंजू रात्रे रमेश यादव शत्रुघ्न बंजारे संतोष बंजारे राजू बंजारे महेंद्र बंजारे दिलीप कुमार यादव राजकुमार जगत रितेनद्र कश्यप घनश्याम मीरी लखन सुख कश्यप एवं समस्त ग्रामवासी चांदी पर के उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



