नवनिर्वाचित सरपंच 13 पंचों के साथ शपथ लिए
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिले के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम बहेसर में रविवार को शपथ ग्रहण पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें सबसे पहले सरस्वती माता के पूजा अर्चना किया व सभी पंचों व सरपंच के गुलाल व पुष्पा हार से स्वगत किया गया, व नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को श्रीफल भेंट भी किए गए,उसके पश्यत कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, शपथ ग्रहण समाहरो के साथ सरपंच ने अपना प्रभार संभाल लिया।ग्राम पंचायत बहेसर में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच सविता सेवक बर्मन व पंचो को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहेसर के हेडमास्टर नीलकंठ ध्रुव व सचिव नीतू सिन्हा ने शपथ भी दिलाई। सहायक सचिव उषा यादव भी उपस्थित रहे,समारोह के बाद सरपंच सविता सेवक बर्मन ने कहा कि वह पंचायत के एक-एक गांव का विकास करेंगीं। सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा,महिला सरपंच के रूप में पहली बार गांव में शपथ लेने पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ था। सरपंच सविता सेवक बर्मन यह भी विश्वास भानू और अन्य नव निर्वाचित पंचों ने सभी ग्रामवासियों से आशीर्वाद लिया और सबका साथ, सबका विकास” का संकल्प लिया गया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बहेसर में उपचुनाव 8 तारिक को पंचायत भवन में रखा गया है, जिसमें नवनिर्वाचित पंच व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



