जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
राजधानी से जनता तक
गरियाबंद(छुरा)। बोडराबांधा ब ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निर्वतमान सरपंच पुनारद राम ठाकुर ने नवनिर्वाचित सरपंच भोजबाई नागेश को कार्यभार सौंपा।पंचायत के सभी नव निर्वाचित पंचों ने भी पदभार ग्रहण किया। अतिथियों का पारंपरिक रूप से पीले चावल एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पंचायत सचिव काशीराम साहू ने सभी नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में सरपंच भोजबाई नागेश के साथ पंचगण सेवाराम नागेश, देवशरण, नरेश निषाद, जानकी बाई सोरी, सगना बाई, श्याम बाई, अनुसुइया बाई, यादबाई पटेल, अनीता बाई और बसंती ठकुर शामिल रहे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सोरी,रोजगार सहायक सचिव लालसिंह निषाद, निवर्तमान पंचगण नोहर नेताम, पूर्णिमा बाई, निराला बाई, सोनबती, बुद्धतीन बाई, सुमन बाई, नीलकंठ, ग्राम प्रमुख छबिलाल पटेल, रैन सिंह नेताम, यशवंत ठाकुर, ओंकार नेताम, घुरण सिंह, हेमसिंह, खेलन सिंह नागेश, लोकेश सोरी, नरोत्तम, रामचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



