राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा:- बोड़ला SDOP कार्यालय में एक आदिवासी महिला के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कार्यालय में कार्यरत रीडर उपाध्याय ने उसे पूछताछ के नाम पर चार घंटे तक बैठाए रखा और इस दौरान न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उसके चरित्र पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। आहत महिलारेवती बाई ने इस घटना के बाद SP कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़िता ने कहा कि SDOP कार्यालय में मौजूद बाबू ने उसे न केवल धमकाया, बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इस मामले पर DSP कृष्ण कुमार चंद्राकार ने कहा कि महिला की शिकायत को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



