राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि संतोष पांडेय, माननीय सांसद राजनांदगांव लोकसभा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आपके पाठक ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय पाटिल नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, विदेशी राम धुर्वे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम, नितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला भाजपा, प्यारे मेरावी सरपंच ग्राम पंचायत भीरा, रामशरण चंद्रवंशी विभाग प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों तथा प्रतिभागियों को ट्रैकसूट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अन्य विभिन्न स्तरों के प्रतिभागियों को अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए गए। सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कुछ उत्कृष्ट कार्य कर रही बेटियों का उदाहरण देते हुए उन्हें पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इनसे एक नही बल्कि दो परिवार आगे बढ़ते हैं और इनसे ही समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए इनकी शिक्षा दीक्षा में हम सबकी अधिकाधिक सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को क्रमशः दूर करने का भरोसा दिलाते हुए सांसद मद से सायकल स्टैंड बनवाने की घोषणा भी की। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय का प्रतिवेदन पढ़ा गया जिसमें उन्होंने गत सत्र की महाविद्यालय की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय की ममतेश्वरी, अंजली, हेमलता राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में, मनीषा, सुखचंद, पवन राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में, होलीराज राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में तथा यामिनी में राज्य स्तरीय जल जागर में शामिल हुई। महाविद्यालय की टीम ने विश्वविद्यालय स्तरीय समूह नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बोड़ला नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थिगण सम्मिलित हुए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



