राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल ( गरियाबंद)
गरियाबंद – छतीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव संपन्न हुई है। इसी क्रम में आज गरियाबंद जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा नेता गौरीशंकर कश्यप को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में चुना गया। जबकि लालिमा ठाकुर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जनता की आशीर्वाद से अध्यक्ष निर्वाचित हुए गौरीशंकर कश्यप गौरीशंकर कश्यप जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 से जनता ने अपनी बहु समर्थन से सदस्य पद पर निर्वाचित हुए। अब उन्हें जिला पंचायत गरियाबंद में अध्यक्ष पद भी सौंपा गया है।
अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने जनता को बड़ी उम्मीदें
जिला पंचायत गरियाबंद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप से भी जनता को काफी उम्मीदें हैं। पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है। गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष चुनाव के बाद उन्होंने कहा, कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस चुनाव के परिणाम से जिला पंचायत गरियाबंद में एक नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। अब देखना यह होगा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जनहित में किस तरह के फैसले लेकर पंचायत क्षेत्रों में विकास को किस तरह दिशा में आगे बढ़ाने में अग्रसर होंगे।
राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय रहे हैं गौरीशंकर कश्यप
गौरीशंकर कश्यप की गिनती शिक्षित और समाजसेवी जनप्रतिनिधियों में होती हैं।वे गरियाबंद जिले के ग्राम गोहेकेला के निवासी हैं, और समाज एवं राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि वे पहले जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित हुए और अब जिला पंचायत गरियाबंद में अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



