शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश हुआ वायरल, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम, शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के नाम पर 6 शिक्षकों के फर्जी ट्रांसफर आदेश जारी करने का मामला सामने आया है। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद अवर सचिव आरपी वर्मा ने रायपुर के राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कैसे सामने आया मामला?व्याख्याताओं/शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ। जब शिक्षा विभाग ने आदेश की सत्यता जांची तो यह पूरी तरह फर्जी निकला। इस फर्जी आदेश की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिकायत दर्ज कराई।पुलिस और शिक्षा विभाग की कार्रवाईराखी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शासकीय आदेशों में गड़बड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस जांच में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि फर्जी ट्रांसफर आदेश किसने और किस उद्देश्य से जारी किए। शिक्षा विभाग ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस जल्द ही दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई कर सकती है। शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को आधिकारिक आदेशों की सत्यता जांचने और किसी भी संदिग्ध दस्तावेज की जानकारी तत्काल अधिकारियों को देने की अपील की है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!