राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों ने संभाला कार्यभार जिला कबीरधाम के कवर्धा ब्लाक ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा के नव निर्वाचित सरपंच ने सपथ ग्रहण कर समारोह में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा जीत नही है ये जीत आम जनता की जीत है।मैं अपने ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाएं आवास पानी बिजली भवन नाली सीसी रोड़ निराश्रित पेंशन सहित सभी कार्यों को करने के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध हूं। मैं अपनी कार्यकाल में अपनी ग्रामपंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में देखना चाहता हूं । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भूत पूर्व सरपंच अशोक शुक्ला पूर्व सरपंच भरत साहू ऋषि चंद्रवंशी भारत आहिरे मुकेश जांगड़े चैन चंद्रवंशी सचिव अशोक वर्मा सहित नवनर्वचित पंचगण एवं
समस्त पंचायतवासी
मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



