छात्रों और विशेषज्ञों की टीम करेगी मगरमच्छों की गिनती, ‘सिटिजन साइंस’ पहल कोटमीसोनार में शुरू

राजधानी से जनता तक|जांजगीर चांपा/कोरबा| – कोटमीसोनार क्रोकोडाइल पार्क राज्य में एक मात्र ऐसा रिजर्व है जो दुर्लभ महामच्छों के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं। जांजगीर-चांपा वनमंडल द्वारा पहली बार 9 मार्च 2025 रविवार को “सिटिजन साइंस” (नागरिक विज्ञान) पर आधारित मगरमच्छ गणना नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित कर रहा है। इस अनूठे अभियान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग और खासकर विद्यार्थी भाग लेंगे। यह महत्वपूर्ण पहल जांजगीर-चांपा वनमंडल, नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी और अगोरा इको टूरिज्म के संयुक्त प्रयास से संभव हो रही है। इस सहयोगात्मक अभियान का उद्देश्य न केवल मगरमच्छों की संख्या का पता लगाना है, बल्कि आम नागरिकों को वन्यजीव संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रदान करना भी है। इस अभियान से कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे। सबसे पहले, यह स्थानीय मगरमच्छों की आबादी के बारे में वैज्ञानिक आंकड़े प्रदान करेगा, जो संरक्षण रणनीतियों के विकास में मदद करेगा। दूसरा, यह आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा। तीसरा, इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि नागरिक विज्ञान आधारित इस पहल से वन्यजीव अध्ययन में नए आयाम जुड़ेंगे और आम जनता का वन्यजीव संरक्षण में योगदान बढ़ेगा। यह प्रयास छत्तीसगढ़ के जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!