जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग- जिला पंचायत अध्यक्ष ने बरगद का पेड़ लगाकर किया दिन की शुरुआत।बोले प्रकृति नहीं अपनो के भविष्य सुरक्षित करने हर यादगार पल को खास बनाने करें पौधा का रोपण। जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के अगले ही दिन युवा जनप्रतिनिधि गौरी शंकर कश्यप ने अपने गृह ग्राम गोहकेला में बरगद का पेड़ लगाकर का पहले कार्यदिवस की शुरुआत किया।प्रकृति प्रेमी सी एस वर्मा के आग्रह पर उनके नातिन के जन्म दिवस वर्मा ने छायादार बरगद का पेड़ गोहकेला मंदिर प्रांगण में लगवाया है।वर्मा की इस नेक पहल की तारीख करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आम जनो से अपील किया है कि हर महत्वपूर्ण पलो को यादगार बनाने एक पेड़ जरूर लगाए।पर्यावरण खतरे में है ऐसे में हम सब की जवाबदारी भी है कि पौधे लगाकर इस खतरे को टालने के महाअभियान में सहभागी बने।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



