राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी, बलरामपुर
कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी थाना छेत्र का मामला प्रार्थी देवलाल पैकरा पिता जगरनाथ पैकरा उम्र 30 वर्ष ग्राम जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज (छ.ग.) चाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन दिया कि प्रार्थी आज दिनांक 05/03/2025 को लगभग 10 बजे मैं जिगनिया नदी में नहाने गया था तो वहां पर गांव वाले भी नहा रहे थे। तो गांव वाले बताये कि कुछ व्यक्ति चार नग भैंसा को अवैध रूप से पैदल डंडा से मारते पीटते हांकते हुए ले जा रहे है। तब तुरंत बेनीपुर सिमानकला के पास जाकर देखे तो पांच व्यक्ति चार नग भैंसा को मारते पीटते हांकते ले जा रहे थे तो मैं पांचो व्यक्तियों को रोककर नाम पूछा तो अपना नाम सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजल हक, इस्लामउद्दीन अंसारी पिता रहीम बक्स भिंया, इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी, शेखर पैकरा पिता मन्जू पैकरा और जगदीश पैकरा पिता स्वजैना पैकरा बताये। मैं पूछा कि भैसा लोग को कहां ले जा रहे हो तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि महुआडांड़ झारखण्ड बुचड़खाना कटिंग के लिए ले जा रहे हैं। तब हम लोग व गांव बाले मिलकर भैंसा को पकड़ कर जिगनियां पंचायत भवन के पास रखे और थाना में सुचना दिये और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जो चार नग भैसा को बुचड़खाना ले जाने की बात कबूल करने पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन में चार रास भैंस को जप्त कर उक्त आरोपीगण 1. सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजलहक उम्र 50 वर्ष जाति मोमिन साकिन कुसमी वार्ड क. 10 थाना कुसमी जिला बलरामपुर रा.गंज 2. इस्लामउद्दीन अंसारी पिता स्व. रहीमबकस मिया उम्र 55 वर्ष जाति सेखमोमिन साकिन सेमरा थाना चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड 3. इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी उम्र 40 वर्ष जाति सेखमोमिन साकिन बीरबांध थाना गढ़वा झारखण्ड 4. शेखर पैकरा पिता मगजू पैकरा उम्र उम्र 40 वर्ष जाति कंवर साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज छ.ग. 5. जगदीश पैकरा पिता स्व. जयना उम्र 59 वर्ष जाति कंवर साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर- रा.गंज छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्र.आर. प्रांजुल कश्यप, आर. धीरेन्द्र चन्देल का सराहनीय योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



