जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग – आज 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में आयोजन रखा गया था । जिसमें कक्षा अरुण से लेकर द्वितीय तक के अध्यनरत भैया – बहिनों की माताएं उपस्थिति रही । उक्त कार्यक्रम में ‘ माताओं द्वारा शिशुओं के उचित देखरेख एवं शैक्षिक गतिविधियों में सहभागिता में भूमिका ‘ विषय पर केंद्रित रहा । कार्यक्रम से संदर्भित विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू ने बताया कि शिशुओं के निर्माण में माताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है । इस दृष्टि से हमारे विद्यालय में मातृगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाली नारीशक्ति से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए । जिसका उत्तर माताओं द्वारा दिए जाने पर उन्हें पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया । शिशुओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु ‘स्वर्णप्राशन ‘ कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाविका ज्योति कश्यप , अध्यक्ष के रूप में नगर पंचायत देवभोग की पार्षद खीर लक्ष्मी सिन्हा, विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक तस्मित पात्र , विद्यालय के पूर्व छात्र व चिकित्सक अरविंदनाथ तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी तथा संबंधित कक्षा के आचार्य अरविंद नागेश , भूपेंद्र पारी , मधु रघुवंशी , अनीता बेहरा , कुमारी गीतांजलि पांडे उपस्थित रहे । यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी राजकुमार यादव दी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



