विकास खण्ड कार्य शाला प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग – उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय व्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को होने जा रहा है। इस अभियान की तैयारियां को लेकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की अध्यक्षता में बीआरसीसी प्रशिक्षण कक्ष में समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला आयोजित कि गई। बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल सहित संकुल समन्वयक के साथ सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।
महापरीक्षा अभियान की तैयारियां
बैठक में विकास खण्ड साक्षरता मिशन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिंहित शिक्षार्थी जो अभी शिक्षा की धारा से नहीं जुड़ सके हैं। उनके लिए यह अभियान सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न स्तर में समन्वय को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिला परियोजना अधिकारी एवं राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशानुसार विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम तक प्रचार- प्रसार, नामांकन, पंजीकरण, डाटा कम्प्युटरीकरण और परीक्षा की मानिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि सोनवानी ने अपने संबंधित विभागीय कर्मचारी सचिवों की बैठक आयोजित कर परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके अनुक्रम में यह जिम्मेदारी सचिव ग्राम पंचायत को दी गई है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी/ नोडल अधिकारी को परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों को परीक्षा केंद्रों पर समन्वयक,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और डाटा एंट्री में सहयोग करने का कार्य सौंपा गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं होगी सुनिश्चित
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल,प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्राप्त निर्देश की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही महापरीक्षा अभियान के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए दीवारों पर नारा लेखन और जागरूकता कार्यक्रम एवं मुनादी हेतु निर्देश दिया गया।
जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों के सामुहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें। और साक्षरता दर में वृद्धि हो।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



