फिंगेश्वर:- 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा उड़न दस्ता के टीमों के साथ-साथ मंडल के अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों में पहुँचकर सघन निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में कक्षा 10वी विज्ञान विषय की परीक्षा में संभागीय सहायक सचिव श्री नारायण मजूमदार के नेतृत्व में अवर सचिव श्री भोजराम साहू एवं श्री सतानंद मिश्रा कक्ष अधिकारी परीक्षा संभाग रायपुर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डुका, शासकीय उमावि खड़मा, शासकीय ठाकुर दलगंजन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर, शासकीय उमावि भसेरा तथा शासकीय उमावि बासीन जिला गरियाबंद के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरिक्षण किया । परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्षो को परीक्षा केंद्रों में विषय से संबधित शिक्षकों की डूयटी नहीं लगाए जाने, बिजली व्यवस्था एवं बैठक व्यवस्था भी दुरुस्त करने का निर्देश निरीक्षण टीम द्वारा दिए गए। अवर सचिव भोजराम साहू द्वारा प्रश्न पत्रों में रोल नंबर अंकित करने के निर्देश दिए तथा परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। उक्त जानकारी अवर सचिव भोजराम साहू के द्वारा दी गई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है