राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा बिलासपुर नेशनल हाइवे रोड़ में ग्राम पंचायत पोंडी में बाईपास रोड बनाया जा रहा है जिसके चलते ग्राम पोंडी से पिपरिया जाने वाली रोड़ में रोड बना रहे ठेकेदार की ओवर लोड हाइवा चल रही है। जिससे रोड की हालत खराब होते जा रही है पोंडी से पिपरिया जाने वाली सड़क एकल रोड है । जिस पर बड़े हाइवा चलने के कारण रोड की स्थित खराब होती जा रही है ग्राम रिवापार में पानी की बहाव के कारण हाइवा चलने से कम से कम 2 फिट की गहरा बन चुका है। गाड़ी ड्राइवर से बात करने पर कहते हैं आप ठेकेदार से बात कर लो रोड की हालत जर्जर हो गया है। आज सुबह ठेकेदार के लोगो ने रोड में मिट्टी डाल कर लोगों को किया परेशान घंटो तक लगा रहा जाम रोड में आने जाने वाले आम जनता एवम स्कूली बच्चे परेशानी की सामना कर रहे हैं। इस रोड में कोई बड़ी घटना होगी तो इसका पूरा जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



