राजधानी से जनता तक|कोरबा| आगामी पर्व एवं त्यौहारों के मद्देनजर बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के अध्यक्षता में जिले के बालको नगर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहद्रता के साथ मनाने की अपील नगरवासियों से की गई।
बैठक में जिले में आने वाले त्यौहार होली, ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की हेतु सभी से आग्रह किया गया। अनावश्यक किसी पर रंग नहीं लगाने का आग्रह किया गया। शांति समिति की बैठक में वार्ड पार्षद, सरपंच पंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक एवं समाज प्रमुख मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार होली पर शराब पीकर उपद्रव, हुल्लड़बाजी करने वालों, जबरन रंग-गुलाल डालने वालों, सड़क पर एवं तीन सवारी वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी निरंतर जारी रहेगी।
अप्रिय घटना से बचने हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 94791-93399 पर देने की भी अपील आमजनों से की गई है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



