जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग – आगामी 14 तारीख को रंगों का त्यौहार होली और अभी चल रहें रमजान के पवित्र महीने के साथ शुक्रवार को जुमा की नवाज़ को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए मंगलवार को शाम 3.00 बजे देवभोग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। जिसमें चितेश कुमार देवांगन न्यायालय तहसीलदार देवभोग ,देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के उपस्थित में बैठक संपन्न हुई। बैठक में देवभोग नगर पंचायत के पार्षद व गणमान्य नागरिक के साथ सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे इस दौरान देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने कहा कि होली का त्यौहार को सादगी के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि अभी रमज़ान के महिने में रोजेदारों की विशेष चल रही हैं। और होली त्यौहार के दौरान किसी भी शख्स को अनुमति के बगैर जबरदस्ती रंग न लगाएं, होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस दरम्यान यदि कोई शराब बेचते हुए पाया गया,तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई कि जायेगी। होली त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वाले शराबियों एवं स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का त्यौहार है। देवभोग थाना द्वारा आहूत शांति समिति बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।जिस किसी को रंग से परहेज़ हैं, वहां पर जबरदस्ती एक दूसरे पर रंग ना लगाया जाए। किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीक थाना या प्रशासनिक अधिकारियों को देने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखने की बात कही। तहसीलदार देवांगन ने कहा कि होली त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियां या झगड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करता है तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। देवभोग नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि होली त्यौहार रंगों का त्यौहार है, नशे की हालात में वाहन न चलाए , अपने घरों में ही सुरक्षित तरीके से होली त्यौहार का आंनद ले। होली त्यौहार सद्भावना और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे अपने -अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें । ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो । इसी लिए इस त्यौहार को सौहार्द और भाईचारे से मना कर शांति पूर्ण से सम्पन्न हो। आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी,चितेश कुमार देवांगन न्यायालय तहसीलदार देवभोग, गौतम चंद गावड़े थाना प्रभारी देवभोग,दिनु राम शैठिया सहायक थाना प्रभारी देवभोग,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जगमोहन पटेल भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवभोग, भगवानों बेहेरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष झाखरपारा,देवभोग व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा, फिरोज मेमन,उमेश कुमार डोंगरे, नाशिब खां, अनुतोष अवस्थी पार्षद,दुष्यंत कुमार दौरिया पार्षद नगर पंचायत देवभोग, कमलेश अवस्थी पार्षद,गोविन्द रेंगे,पुलिस कर्मी व मीडिया सहित बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



