राजधानी से जनता तक कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के भीतर पिछड़ा वर्ग के नेताओं को हाशिए पर डालने की गहरी साजिश का खुलासा हुआ है। नगर पालिका निगम के सभापति चुनाव को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच एक चौंकाने वाला ऑडियो सामने आया है, जिसमें आमिर और सेठ नुमा कार्यकर्ताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से पार्टी में भीतर घात करने की साजिश बड़े ही शातिराना ढंग से रची जा रही थी।
वायरल ऑडियो में सभापति चुनाव मामले में जांच करने आने वाले पर्यवेक्षकों को गुमराह करने, कुछ पार्षदों से सुनियोजित बयानबाजी करवाने, कथन के एवज में पैसे की लेनदेन समेत कई बड़ी बाते कहीं गई है। ऑडियो में अरुण साव,लखनलाल देवांगन, का नाम भी लिया गया है। वायरल ऑडियो में क्या कुछ बाते सामने आई है सुनिए ऑडियो में …
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250316-WA0300.mp4?_=1
भाजपा की इस अंदरूनी राजनीति ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी पैदा कर दी है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



