*ग्राम रामपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का किया गया आयोजन

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम रामपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत रामपुर, विकासखंड सहसपुर लोहारा के सैकड़ों किसानों और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिक श्री महेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने कृषकों को संबोधित करते हुए जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया और मिलेट्स (बाजरा, रागी आदि) की खेती को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाकर कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, मिलेट्स प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के माध्यम से उद्यमिता विकास के अवसरों को विस्तार से बताया, जिससे कृषक न केवल अपनी आय में वृद्धि कर सकें, बल्कि नए उत्पादों के प्रसंस्करण से आजीविका के नए अवसर प्राप्त कर सकें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन तकनीक, रबी फसलों में समन्वित रोग एवं कीट प्रबंधन, कड़कनाथ एवं बटेर पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद, प्रशिक्षण प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एन.सी. बंजारा ने उद्यानिकी फसलों में उन्नत सब्जी उत्पादन तकनीक, फल बागान स्थापना, फूलों की खेती, कीचन गार्डन और फसलों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कम जल संचय करने वाली फसलों को अपनाने के लिए भी कृषकों को प्रेरित किया। विषय विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी इंजी. टी.एस. सोनवानी ने कृषि में यंत्रीकरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. बी.एस. परिहार, सस्य विज्ञान के विशेषज्ञ ने खरीफ फसलों से पहले खेत की गहरी जुताई, उन्नत बीजों का चयन, प्राकृतिक खेती, उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में, प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम रामपुर में योजनांतर्गत लगाए गए चने और गेहूं की फसलों का भ्रमण कराया गया, ताकि वे प्रक्षेत्र में किए गए कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच गोपाल नेताम, सक्रिय महिला समूह की सदस्य और आस-पास के कृषकगण भी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!