कोरबा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विशेष आसूचना इनपुट के आधार पर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर एक आइसर कंटेनर (क्रमांक DL 1 MA 8287) से 500 किलो गांजा जब्त किया है। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल गुप्ता (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिपरामऊ थाना क्षेत्र का निवासी है। वर्तमान में वह दिल्ली के निधारी इलाके में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के वाराणसी गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहा था।कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर मार्ग से होकर एक कंटेनर वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही है।पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात एवं साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और कटघोरा पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने नेशनल हाईवे-130 पर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। देर शाम जब संदिग्ध आइसर कंटेनर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास पहुंचा, तो पुलिस टीम ने उसे रोका और चालक से पूछताछ की। तलाशी के दौरान ब्राउन टेप में लिपटे 100 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम था। कुल मिलाकर 500 किलो गांजा जब्त किया गया।
कानूनी कार्रवाई और जांच जारी
कटघोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20/B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



