राजधानी से जनता तक कोरबा। लक्ष्मण तालाब निवासी फल विक्रेता राजेश साहू की 17 वर्षीय बेटी खुशबू साहू पांच महीने से लापता है, लेकिन अब तक पुलिस उसे खोजने में नाकाम रही है। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, मगर पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही। परिजनों के अनुसार, 8 नवंबर 2024 को छठ पर्व के दौरान जब पूरा परिवार हसदेव नदी स्थित छठ घाट पर पूजा के लिए गया था, तब खुशबू घर पर अकेली थी। जब वे पूजा कर वापस लौटे, तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और खुशबू गायब थी।
परिजनों ने रिश्तेदारों, सहेलियों और अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुशबू को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। इस मामले में खुशबू के मोबाइल नंबरों की जानकारी भी पुलिस को दी गई थी, लेकिन जांच में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिवार ने रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की, जिसमें खुशबू लाल टॉप, पीले रंग का प्लाजो और पीली साड़ी पहने हुए नजर आई थी। यह जानकारी पुलिस को पहले ही दी जा चुकी थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच अब तक नहीं की गई। राजेश साहू ने 8 नवंबर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 680/2024, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने 5 दिसंबर 2024 और 28 जनवरी 2025 को फिर से पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। अब, जब बेटी के लापता होने को पांच महीने होने वाले हैं, तब भी पुलिस के हाथ खाली हैं। राजेश साहू और उनका परिवार लगातार पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन नाबालिग बेटी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



